Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रोते हुए 10 महीने की बेटी को छोड़ बॉर्डर पर जा रही महिला फौजी, वीडियो देखकर आपके आंखे नम हो जाएंगी

रोते हुए 10 महीने की बेटी को छोड़ बॉर्डर पर जा रही महिला फौजी, वीडियो देखकर आपके आंखे नम हो जाएंगी

नई दिल्ली: कहते हैं कि मां अपने बच्चों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है. हर परिस्थिति में मां अपनी संतान का ध्यान रखती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक मां अपनी दस महीने की बेटी को […]

Varshani Patil
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2023 14:32:23 IST

नई दिल्ली: कहते हैं कि मां अपने बच्चों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है. हर परिस्थिति में मां अपनी संतान का ध्यान रखती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक मां अपनी दस महीने की बेटी को घर छोड़कर ट्रेन से ड्यूटी पर वापस जा रही है. जाने के दौरान वो स्टेशन पर ही फुट-फुट कर रोने लगी और अपने पति को गले लगाकर खूब रोने लगी. इस वीडियो को देखते हुए आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी. देश की सेवा के सामने सुरक्षाकर्मी ने अपनी ममता को भी कुर्बान कर दिया. अब इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

सुरक्षाकर्मी का नाम है वर्षणी पाटिल

सोशल मीडिया में वायरल हुई इस महिला का नाम वर्षणी पाटिल बताया जा रहा है. ये अपनी घर से ड्यूटी पर वापस जा रही हैं. वीडियो में देख सकते है कि एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर फुट-फुट कर रो रही हैं. कभी पति से तो कभी परिवार के लोगों से गले लगा कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी भावुक कर रहा है।

https://twitter.com/subhashbajpai18/status/1637670485625573377?s=20

डेढ़ लाख से अधिक मिल चुके हैं व्यूज़

इस वीडियो को @subhashbajpai18 नाम के यूज़र ने अपलोड किया है. इस वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो के साथ सुभाष ने एक कैप्शन लिखा कि जब देश की ज़िम्मेदारी के सामने घर की ज़िम्मेदारी हार जाए और कोल्हापुर की वर्षणी पाटिल अपने 10 महीने के बच्चे को घर छोड़कर अपनी ड्यूटी पर वापस जाती हुई. ऐसी माताओं पर हर देशवासी को फख्र है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस