Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • KARNATAKA : राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कमीशनखोरी का लगाया इलजाम

KARNATAKA : राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कमीशनखोरी का लगाया इलजाम

बेंगलुरू : कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर थे. कर्नाटक के बेलगावी में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में कोई भी काम करवाना हो तो 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है. अडाणी पर निशाने साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2023 21:00:57 IST

बेंगलुरू : कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर थे. कर्नाटक के बेलगावी में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में कोई भी काम करवाना हो तो 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है. अडाणी पर निशाने साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये देश किसी एक नहीं है बल्कि किसानों और गरीबों का है.

मई में होगा विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी ने बेलगावी में कांग्रेस के युवा क्रांति समागम का शुभारंभ किया. इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनी तो एससी रिजर्वेशन को 15 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करेंगे और एसटी रिजर्वेशन को 3 से बढ़ाकर 7 प्रतिशत करेंगे. जो भी युवा ग्रेजुएट करेगा उसको 3 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. आपको बता दें कि मई में कर्नाटक का विधानसभा चुनाव होने वाला है.

युवाओं को नहीं मिला रोजगार

राहुल गांधी ने कहा कि जब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां से गुजर रहा था तो युवाओं ने मुझे बताया कि सरकार हमको रोजगार नहीं दे पा रही है. यहां की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा दिया है और उनका जीवन बर्बाद किया है.

कर्नाटक सरकार में कोई भी काम बिना कमीशन के नहीं होता है इसकी शिकायत कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएसन और स्कूल मैनेजमैंट ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर की थी लेकिन आजतक पीएम ने उनकी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है.

कांग्रेस का दावा 150 सीट जीतेंगे

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस ने फैसला लिया कि विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी. मीडिया ने जब SDPI के साथ गंठबंधन के बारे में सवाल किया तो कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारा किसी के साथ गठबंधन नहीं है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी भी शामिल थे. कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी 224 मे से लगभग 150 सीटें जीतेगी.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’