Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘नाटू-नाटू’ गाने की धुन पर इंसान के साथ अब गाड़ियां रही हैं नाच; वायरल हुआ वीडियो

‘नाटू-नाटू’ गाने की धुन पर इंसान के साथ अब गाड़ियां रही हैं नाच; वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: आरआरआर (RRR) फिल्म का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाला गाना ‘नाटू-नाटू’ केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी धूम मचा रहा है। हाल ही में इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया है। उस दिन से लेकर आज तक ये गाना देश-विदेश के लोगों का खूब प्यार बटोर रहा है। […]

vehicles are dancing on song 'Natu-Natu
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 14:24:00 IST

मुंबई: आरआरआर (RRR) फिल्म का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाला गाना ‘नाटू-नाटू’ केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी धूम मचा रहा है। हाल ही में इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया है। उस दिन से लेकर आज तक ये गाना देश-विदेश के लोगों का खूब प्यार बटोर रहा है। लोगों का दिल जीतने वाले इस गाने पर लोग तो डांस कर ही रहे हैं, लेकिन अब गाड़ियां भी पीछे नहीं हैं। ये बात काफी अजीब लग रही है, परन्तु सच है। आइए चलिए जानते हैं, क्या है ये पूरा मामला।

‘नाटू नाटू’ गाने पर टेस्ला कार का लाइट शो

बता दें, मशहूर गाने ‘नाटू नाटू’ की तारीफ करते हुए टेस्ला की गाड़ियां (Tesla cars) गाने की धुन पर लाइट्स ब्लिंक कर रही हैं। दरअसल इस गाने पर ये टेस्ला कार लाइट शो अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में आयोजित किया गया। सामने आए वीडियो में टेस्ला कार के बढ़िया साउंड सिस्टम और बेहतरीन लाइटिंग ने समा बांध दिया। उस समय मौजूद वहां के लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

‘RRR’ की टीम ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

राजमौली की फिल्म आरआरआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल “RRR Movie” पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। साथ ही गाने को मिले प्यार के बाद शेयर हुए वीडियो को कैप्शन देकर टीम ने सबका धन्यवाद किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. साथ ही लोगो का काफी प्यार भी मिल रहा है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’