Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पत्नी जीती तीन करोड़ की लॉटरी, फिर पति को छोड़कर कर ली बॉयफ्रेंड से शादी

पत्नी जीती तीन करोड़ की लॉटरी, फिर पति को छोड़कर कर ली बॉयफ्रेंड से शादी

नई दिल्ली: भले ही पति-पत्नी में झगड़े कितने भी क्यों न हो, लेकिन जब भी कोई मुसीबत आती है वो एक साथ हो जाते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी महिलाएं भी होती है जो पति से परेशान होकर उन्हें छोड़ देती है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जैसे ही पत्नी को […]

narin
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 15:17:46 IST

नई दिल्ली: भले ही पति-पत्नी में झगड़े कितने भी क्यों न हो, लेकिन जब भी कोई मुसीबत आती है वो एक साथ हो जाते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी महिलाएं भी होती है जो पति से परेशान होकर उन्हें छोड़ देती है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जैसे ही पत्नी को तीन करोड़ की लॉटरी लगी ही उसने तुरंत पति को छोड़कर सीक्रेट लवर के साथ शादी करने का फैसला कर लिया।

एक शख्स का कहना है कि जब उसकी पत्नी ने तीन करोड़ रुपए की लॉटरी जीती उसके तुरंत बाद महिला ने किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने का निर्णय ले लिया और उसने इस बारे में पति को फोन पर जानकारी दी और वह टूट गया. 47 वर्षीय नारिन अब अपनी पत्नी चावीवान के लगे जैकपॉट का आधा हिस्सा पाने के लिए कोर्ट में चक्कर लगा रहा है।

नारिन ने चावीवान से बीस साल पहले शादी की थी. पत्नी को लॉटरी में करीब 300,000 पाउंड यानी 3 करोड़ से अधिक की रकम मिली हैं. पति अपनी पत्नी के इस फैसले से नाउम्मीद हो गया. नरिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मैं बहुत निराश हूं. मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे देगी. चावीवान अपने पूर्व मामलों को लेकर विवाद करती है. उसने एक फोन कॉल के जरिए अपने रिश्ते को खत्म कर दिया और वह बताती है कि उसने इस रिश्ते को कई साल पहले खत्म कर दिया था।

नरिन का कहना है कि वह कर्ज चुकता करने के लिए दक्षिण कोरिया में काम कर रहा था. उसने कहा – पत्नी ने 25 फरवरी को बिना किसी वजह से मुझसे अलग होने का निर्णय ले लिया और यह छिपाने की कोशिश की कि उसकी लॉटरी नहीं लगी. इस बारे में उनकी बेटी ने उन्हें पूरी बात बताई. जब उसने तीन मार्च को घर लौट कर अपने पत्नी से मिलने का प्लान बनाया तो देखा कि चावीवान न केवल आगे बढ़ चुकी थी, बल्कि कुछ दिनों पहले £300,000 यानी 3 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति से शादी भी कर ली थी।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’