Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: सीवान जंक्शन पर ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद हड़कंप, पटना से पहुंची टीम

बिहार: सीवान जंक्शन पर ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद हड़कंप, पटना से पहुंची टीम

पटना: 22 मार्च 2023 (बुधवार) की दोपहर “ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन” से विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद तहलका मच गया. जब ट्रेन सिवान जंक्शन पहुंची थी और सवारी बोगी की जांच करने के लिए ट्रेन में जीआरपी चढ़ी थी. तभी एक बोगी से पुलिसकर्मी को कुछ थैले में विस्फोटक पदार्थ मिले. हालांकि वह किसका बैग था […]

Explosive Material
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2023 14:07:15 IST

पटना: 22 मार्च 2023 (बुधवार) की दोपहर “ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन” से विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद तहलका मच गया. जब ट्रेन सिवान जंक्शन पहुंची थी और सवारी बोगी की जांच करने के लिए ट्रेन में जीआरपी चढ़ी थी. तभी एक बोगी से पुलिसकर्मी को कुछ थैले में विस्फोटक पदार्थ मिले. हालांकि वह किसका बैग था यह अभी तक पता नहीं चला है. इसके बाद पुलिसकर्मी ने बैग को स्टेशन पर उतार कर जीआरपी कार्यालय में ही रख दिया. सूचना मिलने पर पटना से बम निरोधक दस्ता की एक टीम पहुंची और विस्फोटक पदार्थ को डिफ्यूज करने के लिए उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई।

सुरक्षित स्थान पर ले गई

कहा जा रहा है कि ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने के बाद जब चेकिंग अभियान चल रहा था और इस बीच जीआरपी के एक हवलदार साबिर मियां शराब की जांच करने लगे. इसी दौरान हवलदार साबिर मियां को कुछ झोलों में विस्फोटक पदार्थ मिल गया. उस वक्त उन्हें बिल्कुल पता नहीं चला कि वो क्या है. जब वह थाने लेकर आराम से चले गए जिसके बाद जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने देखा तो उन्हें मालूम पड़ा कि विस्फोटक पदार्थ है. इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में बम निरोधक टीम को सूचना दी गई।

इसके बाद पहुंचे बम निरोधक टीम सावधानी के साथ विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित तरीके से लेकर डिफ्यूज करने के लिए ले गई. बम निरोधक दस्ता टीम के शशि कुमार सुरक्षा कवच पहनकर जब सिवान जंक्शन पर जीआरपी कार्यालय के अंदर घुसे और किसी तरह विस्फोटक पदार्थ को दो-तीन डिब्बों में लेकर निकले तो उस इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. डर था कि विस्फोटक पदार्थ कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। विस्फोटक पदार्थ को बम निरोधक दस्ता की टीम सुरक्षित तरीके से जीआरपी कैंपस के बाहर ले गई. इसके बाद स्टेशन के कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Delhi Budget Live 2023: वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के साथ आर्थिक भेदभाव करने का लगाया आरोप