मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह किंग खान ने आज अपनी उम्र का अर्धशतक यानी 50 साल पूरे कर लिए हैं. शाहरुख ने रात को अपना जन्मदिन मुंबई के बांद्रा स्थित अपने बंगले ‘मन्नत’ में मनाया. इस मौके पर गौरी खान, बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ बर्थडे केक काटा.
उसके बाद उन्होंने अपने घर मन्नत के बाहर खड़े फैंस का शुक्रिया अदा किया. वहां मौजूद उनके फैंस ने खूब आतिशबाज़ी की. इसके बाद शाहरुख़ ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली और उन्होंने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया. शाहरुख़ ने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘सबका बहुत-बहुत शुक्रिया’
बता दें कि शाहरुख़ अपनी फिल्म दिलवाले की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं. कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्ज़ा ने शाहरुख़ और उनकी पूरी टीम को सेट पर जा कर बिरयानी पार्टी दी थी. उनकी यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.