Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra की शानदार सियासी तस्वीर, साथ नज़र आए फडणवीस और उद्धव ठाकरे

Maharashtra की शानदार सियासी तस्वीर, साथ नज़र आए फडणवीस और उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार 23 मार्च को एक दिलचस्प राजनीतिक तस्वीर सामने आई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे विधान भवन में एक साथ नजर आए। इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हम विधान भवन के गेट पर मिलते हैं और हमेशा की तरह एक दूसरे को अभिवादन […]

Maharashtra की शानदार सियासी तस्वीर, साथ नज़र आए फडणवीस और उद्धव ठाकरे
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2023 15:55:16 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार 23 मार्च को एक दिलचस्प राजनीतिक तस्वीर सामने आई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे विधान भवन में एक साथ नजर आए। इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हम विधान भवन के गेट पर मिलते हैं और हमेशा की तरह एक दूसरे को अभिवादन कहते हैं। हमने हाथ हिलाया और एक दूसरे को नमस्ते कहा। क्या अब हम एक दूसरे को बधाई देने के लिए भी सोचेंगे।”

इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि राजनीति में पहले खुलापन था। लेकिन अब सिर्फ बैक डोर मीटिंग ही अहम माना जाता है। इसलिए यदि हमारे बीच कोई बंद कमरे में बैठक होने वाली है, तो मैं आपको निश्चित रूप से बताउंगा। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

 

बैठक में शामिल होने पहुंचे थे दोनों नेता

दोनों नेता एमएलसी सदस्य ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद अविभाजित शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों में खटास आ गई थी और तब से फडणवीस और ठाकरे के बीच प्रतिद्वंद्विता भी रही है। ऐसे में जब दोनों साथ नजर आए तो मीडिया के कैमरे हरकत में आ गए।

 

सीएम पद को लेकर राजनीतिक संबंध टूटे

साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच संबंध टूट गए और फिर ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई। शिवसेना के एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद पिछले साल जून में महा विकास अघडी (एमवीए) सरकार गिरने के बाद से फडणवीस और ठाकरे के बीच अनबन चल रही है। शिंदे बाद में भाजपा के समर्थन से प्रधानमंत्री बने। फडणवीस ने एक बार कहा था कि उन्होंने एमवीए सरकार को गिराकर ठाकरे से बदला लिया है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश