Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लव स्टोरी में पंजाब पुलिस का एनकाउंटर, अमृतपाल की पत्नी से पुलिस ने क्या पूछा?

लव स्टोरी में पंजाब पुलिस का एनकाउंटर, अमृतपाल की पत्नी से पुलिस ने क्या पूछा?

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है जहां उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में उसकी पत्नी किरणदीप कौर और पिता तरसेम सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई. जहां इस पूछताछ में पुलिस के हाथ कई अहम बातें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2023 21:13:01 IST

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है जहां उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में उसकी पत्नी किरणदीप कौर और पिता तरसेम सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई. जहां इस पूछताछ में पुलिस के हाथ कई अहम बातें लगी हैं. हालांकि परिवार के सदस्यों ने विदेशी फंडिंग की बात से साफ़ इनकार कर दिया है लेकिन पुलिस फिर भी इस मामले की जांच कर रही है. बता दें, गुरुवार शाम इस मामले में अमृतपाल की पत्नी से पुलिस ने करीब 40 मिनट तक पूछताछ की जहां तीन अधिकारियों के साथ एक महिला अधिकारी भी अमृतपाल के घर पहुंचे थे.

महिला अधिकारी ने पूछे सवाल

ख़बरों की मानें तो पुलिस को किरणदीप कौर ने बताया कि अमृतपाल और उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों की विचारधारा खालिस्तान को लेकर एक समान थी. इसलिए दोनों ने 10 फरवरी को शादी कर ली. महिला पुलिस अधिकारी ने इस दौरान किरणदीप से सवाल किया कि वह क्या काम करती हैं, वारिस पंजाब दे’ संगठन के साथ कब से जुड़ी हैं और इस संगठन के लिए उसने कब-कब पैसा जुटाया गया?

हालांकि परिवार के साथ बातचीत मीडिया से शेयर करते हुए पुलिस ने बताया कि किरणदीप ने उसपर लगाए हुए सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. किरणदीप की सास ने कहा कि उसकी बहू कामकाजी है और वह शादी के बाद ऑनलाइन रूप से अपना काम संभालती है. किरणदीप कौर एक ब्रिटेन की नागरिक है इसलिए उसके खातों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

 

‘खालिस्तान से कोई संबंध नहीं’

दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों से अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने दो टूक कहा है कि उनका खालिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है और न ही विदेशों से उन तक कोई भी फंडिंग की गई है. बता दें, अमृतपाल की तलाश में आगे पंजाब पुलिस दूसरे राज्यों का भी रूख कर सकती है. इसी कड़ी में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अमृतपाल के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तान और नेपाल के बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि वह विदेश ना भाग पाए.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’