Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-NCR और यूपी में आज बारिश के आसार, पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

दिल्ली-NCR और यूपी में आज बारिश के आसार, पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली: फरवरी के महीने में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब मार्च के महीने के खत्म होने से पहले मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बरसात हो रही है, जिसके कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2023 08:19:02 IST

नई दिल्ली: फरवरी के महीने में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब मार्च के महीने के खत्म होने से पहले मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बरसात हो रही है, जिसके कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बिजली और ओले गिरने की उम्मीद जताई जा रही है.

मौसम विभाग (IMD) द्वारा आज 24 मार्च को पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मनसा के पश्चिमी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही राज्य के बाकी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज 24 मार्च को तेज बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 24-25 मार्च को मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में बरसात, आंधी और ओले भी गिरेंगे. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बल्तिस्तान में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने की उम्मीद है.

ओले, बरसात की है संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है. साथ ही विभाग द्वारा इन जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज 24 मार्च को ओला, बारिश होने की उम्मीद है. यूपी में आज तेज बरसात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’