Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma की ड्रेस उठाए इवेंट में उनके पीछे चलते नजर आए Virat Kohli, फैंस ने कहा- ट्रू जेंटलमैन

Anushka Sharma की ड्रेस उठाए इवेंट में उनके पीछे चलते नजर आए Virat Kohli, फैंस ने कहा- ट्रू जेंटलमैन

मुंबई: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं अब बीते दिन इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स 2023 इवेंट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक साथ पहुंचे. इस इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स इवेंट में दोनों ने मीडिया के सामने कई पोज दिए. वहीं खास बात ये है […]

Virat Kohli-Anushka Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2023 14:17:13 IST

मुंबई: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं अब बीते दिन इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स 2023 इवेंट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक साथ पहुंचे. इस इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स इवेंट में दोनों ने मीडिया के सामने कई पोज दिए. वहीं खास बात ये है कि कपल ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का (Anushka Sharma) इस इवेंट में पति विराट कोहली का हाथ थामे नजर आई. वहीं इवेंट के दौरान मीडिया के सामने पोज देकर आगे बढ़ते समय कोहली का परफेक्ट हसबैंड मूमेंट कैमरा में कैद हुआ.

Anushka Sharma and Virat Kohli: A Picture-Perfect Couple at Sports Event | - Anushka Sharma, Cricketervirat, Virushka

कोहली के क्यूट जेस्चर के कायल हुए फैंस

हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली परफेक्ट हसबैंड के रूप में नजर आए. दरअसल इस इवेंट में अनुष्का शर्मा ने पर्पल कलर का लॉन्ग गाउन पहना हुआ था, जोकि फ्लोर लेंथ से भी अधिक लंबा था. इसी के चलते एक्ट्रेस को इस ड्रेस में चलने में परेशानी हो रही थी. लेकिन एक्ट्रेस की समस्या पति विराट कोहली ने दूर कर दी. आपको बता दें कि, कोहली ने अनुष्का की परेशानी को देखते हुए उनकी ड्रेस संभाली और उनके पीछे पीछे चलते नजर आए.

Virat- Anushka

Virat- Anushka

इस इवेंट के दौरान विराट कोहली का यह जेंटलमैन अंदाज देखकर उनके फैंस उन पर फिदा हो रहे हैं. वहीं अब कई फैंस तो कमेंट कर कपल की इस केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे है. एक शख्स ने कमेंट किया ‘बेस्ट एंड क्यूटेस्ट कपल’. साथ ही दूसरे शख्स ने कहा ‘ग्रेट मैन लॉट ऑफ रिस्पेक्ट’. वहीं एक फैंस ने विराट को ‘ट्रू जेंटलमैन…’ बताया.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’