Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं करने का अफसोस है: सलमान खान

‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं करने का अफसोस है: सलमान खान

बॉलीवुड के सुपर स्टार दबंग खान को निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में काम नहीं कर पाने का बहुत दुख है. एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि 'मुझे 'बाजीराव मस्तानी' में काम नहीं करने का मलाल है. मुझे 'प्रेम रतन धन पायो' में काम करना था. मैने पटकथा सुनी है. ये बहुत ही अच्छी पटकथा है

salman khan, bajirao mastani
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2015 10:27:24 IST
मुंबई. बॉलीवुड के सुपर स्टार दबंग खान को निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने का बहुत दुख है. एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि ‘मुझे ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं करने का मलाल है. मुझे ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करना था. मैने पटकथा सुनी है. ये बहुत ही अच्छी पटकथा है. अब मैं बाजीराव मस्तानी का प्रोमो देख रहा हूं. इसे बड़े पैमाने पर बनाया गया है. मुझे लगता है कि रणवीर, प्रियंका और दीपिका तीनों शानदार हैं.’  
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कई बार कलाकारों को बदला गया है. ये फिल्म कई सालों से बन रही है और अब इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. बता दें कि शुरू में संजय लीला भंसाली फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या को लेना चाहते थे. बाद में शाहरुख और रितिक का भी नाम सामने आया. हालांकि आखिर में बाजीराव का रोल रणवीर सिंह ले गए.
 
इसी तरह इस फिल्म के एक्ट्रेस रोल के लिए भी पहले करीना कपूर का नाम सामने आया था परबाद में काशीबाई के लिए प्रियंका को और मस्तानी के लिए दीपिका को चुना गया. 

Tags