Inkhabar
  • होम
  • top news
  • अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी

अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया और नेता अतीक अहमद को उमेश पाल हत्यकांड में पूछताछ करने के लिए गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है. बता दें, अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है जो जेल से निकलने के लिए तैयार है. इस बीच उसने आशंका जताई है कि यूपी पुलिस उसका […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2023 16:42:09 IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया और नेता अतीक अहमद को उमेश पाल हत्यकांड में पूछताछ करने के लिए गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है. बता दें, अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है जो जेल से निकलने के लिए तैयार है. इस बीच उसने आशंका जताई है कि यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर भी कर सकती है. बता दें, अतीक के वकील यूपी में उसकी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी भी कर रहे हैं. ऐसे में ये जान लेना भी जरूरी है कि आखिर प्रदेश सरकार की किन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है.

सड़क रास्ते से ले जाया जाएगा

प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद के खिलाफ 28 मार्च को फैसला सुनाने वाली है. इसी कड़ी में अतीक अहमद को कोर्ट में उपस्थित करने का आदेश दिया गया है. जहां आदेश को पालन करने के लिए अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. रविवार सुबह यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी हैं. अतीक अहमद को सड़क के रास्ते लाया जा रहा है.

सुरक्षा के तमाम इंतजाम

डीजी (जेल), आनंद कुमार ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी है और मीडिया को बताया कि हाई-सिक्योरिटी बैरक में अतीक अहमद को जेल में आइसोलेशन में रखा जाएगा। रिकॉर्ड के आधार पर सभी जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना गया है और तैनात किया गया है. इन कर्मचारियों के पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय के बीच चौबीसों घंटे की कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी जेल मुख्यालय को भी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज जेल में भेजा जा रहा है। नैनी जेल के एक बैरक को अतीक अहमद के लिए खाली करा लिया गया है। जेल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान माफिया अतीक अहमद को 13 से 16 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा।

अतीक ने जताया जान का ख़तरा

बता दें, अतीक ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिसमें उसने अपनी जान को ख़तरा होने की बात कही थी. इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई थी कि उसे उत्तर प्रदेश में जान का ख़तरा हो सकता है इसलिए उसे वहाँ ना भेजा जाए. याचिका में तर्क दिया गया था कि यूपी में उसकी जान और सुरक्षा को ख़तरा है क्योंकि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों ने ऐसे बयान दिए हैं. इस दौरान सीएम आदित्यनाथ योगी के उस बयान का ज़िक्र किया गया था जिसमें उन्होंने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी.