Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Atique Ahmed Shifting: अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया, कल 11 बजे होगी पेशी

Atique Ahmed Shifting: अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया, कल 11 बजे होगी पेशी

प्रयागराज: नैनी जेल से महज 80 किलोमीटर दूर माफिया अतीक, छावनी में बदला परिसर   संबंधित खबरें बिहार में राहुल महिलाओं के साथ जमीन पर बैठे, देश में कोरोना से 55 मौते, जानें आज की 5 बड़ी खबरें जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मॉनसून सत्र में महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है सरकार  जून में नहीं […]

(अतीक अहमद का काफिला गाय से टकराया)
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2023 16:19:36 IST

प्रयागराज: नैनी जेल से महज 80 किलोमीटर दूर माफिया अतीक, छावनी में बदला परिसर

 

********************************************************************

रायबरेली से निकला काफिला

माफिया अतीक के भाई अशरफ ने मीडिया से कहा कि ‘मुझे कोई डर नहीं है. मैं कोई डॉन नहीं हूं. जो डॉन है उन्हें डर लगे.’ बता दें, अशरफ का काफिला रायबरेली से निकल गया है जो प्रयागराज के लिए रवाना हुआ है. पुलिस उसे प्रयागराज लाते ही कोर्ट के सामने पेश करेगी. इस दौरान जब मीडिया ने उससे सवाल किया कि क्या उसे गाड़ी पलटने का डर लग रहा है तो उसने कहा कि ‘हमें किस बात का डर लगेगा ….. हमारा राजनीतिक परिवार है…… जो माफिया है उसे डर लगेगा न।’ दूसरी ओर अतीक अहमद के काफिले के पीछे उसकी बहनों की गाड़ी भी दिखाई दे रही है जिन्हें अपने भाई की जान जाने का डर सता रहा है. मीडिया से बात करते हुए अतीक की बहन ने कहा है कि उसके भाई को जान का खतरा है इसलिए वह उसके काफिले के पीछे जा रही है.

 

********************************************************************

4:54 pm-

Atique Ahmed Shifting: प्रयागराज की सीमा में दाखिल हुआ अतीक का काफिला

अतीक अहमद का काफिला अब प्रयागराज ज़िले की सीमा में दाखिल हो चुका है.कुछ ही देर में उसका काफिला नैनी जेल पहुँच जाएगा जहां हाई सिक्योरिटी के बीच अतीक अहमद को रखा जाएगा.

*******************************************************************

 

उमापुर टोल प्लाजा पार कर चुका है अतीक अहमद का काफिला

********************************************************************

Atique Ahmed Shifting: 24 घंटों में पूरा हुआ सफर, अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया

 

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को अब प्रयागराज की नैनी जेल लाया जा चुका है. जहां यूपी पुलिस का काफिला माफिया डॉन अतीक को लेकर नैनी जेल पहुँच गया है. बता दें, ये काफिला कल गुजरात की साबरमती जेल से शाम पांच बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ था जो 24 घंटों के अंदर ही प्रयागराज पहुँच गया है. बताया जा रहा था कि अतीक को प्रयागराज लाने के लिए 36 घंटों का समय तय किया गया था. ऐसे में यूपी पुलिस ने निर्धारित समय से पहले ही ये शिफ्टिंग पूरी कर ली है. बहरहाल अतीक को कल यानी मंगलवार (28 मार्च) को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा. इस मामले में उसके भाई अशरफ को भी पेश किया जाएगा जिसे बरेली जेल से प्रयागराज शिफ्ट किया जा रहा है.

*********************************************************************

11 बजे होगी अतीक की पेशी

जानकारी के अनुसार कल 11:00 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ना होकर शारीरिक रूप से होगी. जहां एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा निर्देश जारी करने के बाद अतीक को कोर्ट लाया जा रहा है. बता दें, 11:00 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को साथ ही प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा.