Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर-शाहरुख का याराना, ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

आमिर-शाहरुख का याराना, ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शिनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान ने सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी. आमिर ने कहा कि वे आशा करते हैं कि शाहरुख ऐसे ही फिल्म जगत में 'चमकते रहें'.

shah rukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2015 11:55:54 IST
मुंबई. बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शिनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान ने सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी. आमिर ने कहा कि वे आशा करते हैं कि शाहरुख ऐसे ही फिल्म जगत में ‘चमकते रहें’. 
 
आमिर ने ट्वीट किया कि ‘शाहरुख जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. भगवान करें आप ऐसे ही चमकते रहें और हमें खुश करते रहें.’ आमिर और शाहरुख फिल्म जगत की खान तिकड़ी के रूप में प्रसिद्ध हैं. इस खान तिकड़ी के तीसरे सदस्य सलमान खान हैं. आमिर ने कभी शाहरुख के साथ फिल्म में काम नहीं किया लेकिन उनके साथ आमिर के अच्छे संबंध रहे हैं. 
 
बता दें कि शाहरुख की फिल्म  ‘दिलवाले’ और  ‘फैन’ और ‘रईस’ अगले साल  रिलीज होने वाली  है.
 
 

Tags