Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Modi सरकार के खिलाफ आज धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी, TMC सांसद दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

Modi सरकार के खिलाफ आज धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी, TMC सांसद दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली: केंद्र की भाजपा सरकार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच एक बार फिर तकरार सामने आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लंबे वक्त से राज्य को उसके हिस्से का धन ना मिलने का आरोप लगाते हुए 29 मार्च यानी आज बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ़ 48 […]

Mamata Banerjee Protest
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2023 08:03:54 IST

नई दिल्ली: केंद्र की भाजपा सरकार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच एक बार फिर तकरार सामने आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लंबे वक्त से राज्य को उसके हिस्से का धन ना मिलने का आरोप लगाते हुए 29 मार्च यानी आज बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ़ 48 घंटे के धरने पर बैठने का ऐलान किया है.

वहीं, TMC आज बुधवार यानी 29 मार्च को संसद परिसर में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कल कहा कि संसद परिसर में प्रदर्शन से अलग सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में विरोध मार्च निकालेंगी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों शहरों में ये दोनों प्रदर्शन साथ-साथ होंगे.

धरने पर बैठेंगी CM ममता बनर्जी

दरअसल टीएमसी के नेताओं ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल को उसके हिस्से का धन नहीं मिलने को लेकर 2 दिनों का धरना प्रदर्शन शुरू करेंगी. साथ ही बताया जा रहा है कि सीएम ममता कोलकाता में स्थित एस्पलेनेड में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के विरूद्ध धरने पर बैठेंगी. वहीं मुख्यमंत्री के भतीजे व टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी केन्द्र सरकार की ‘जन-विरोधी’ नीतियों के विरोध में और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ उसके ‘सौतेले व्यवहार’ को लेकर एक रैली को संबोधित करेंगे.

खबर के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के नेताओं कहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ उनका यह आंदोलन लोकतंत्र, संघवाद, संविधान और संसद को बचाने के लिए किया जा रहा है. साथ ही वे जमीन पर उतरकर जनता को भाजपा के सौतेले व्यवहार के बारे में बताएंगे. साथ ही इससे पहले मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने सिंगुर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि जीएसटी का समर्थन करना एक भूल थी.

ममता बनर्जी कई दिनों से लगा रही हैं आरोप

दरअसल इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी दिनों से लगातार आरोप लगा रही हैं कि केंद्र सरकार राज्य में लगभग 100 दिन का कार्य करने वालों के पैसे रोक रही है और केवल इतना ही नहीं आवास योजना सहित बाकी कई परियोजनाओं के लिए भी धन प्रदान नहीं कर रही है. केवल इतना ही नहीं जीएसटी का भी हिस्सा राज्य को नहीं मिल रहा है. वहीं बता दें कि केंद्र सरकार की इस मनमानी के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में धरने पर बैठने का ऐलान किया है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’