Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फिर लालू परिवार होगा पेश, मामले में 15 मार्च को मिली थी जमानत

Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फिर लालू परिवार होगा पेश, मामले में 15 मार्च को मिली थी जमानत

पटना:बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), पत्नी राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मीसा भारती की जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में आज बुधवार 29 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने तीनों की […]

Land For Job Scam
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2023 11:09:28 IST

पटना:बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), पत्नी राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मीसा भारती की जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में आज बुधवार 29 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने तीनों की रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की याचिका पर 15 मार्च को मंजूरी देते हुए लालू परिवार को जमानत दे दी थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, इसके पहले 6 मार्च को सीबीआई ने लालू के पटना वाले घर पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. इसके चलते ईडी ने 10 मार्च को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लगभग 24 ठिकानों पर छापेमारी की था. वहीं ईडी ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया था कि इस छापेमारी में लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी, डेढ़ किलो से अधिक सोने के आभूषण, 540 ग्राम सोना, अमेरिकी डॉलर समेत कई चीजें जब्त हुई.

जानिए क्या है मामला

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर यह आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से साल 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी के बदले उनसे जमीन ली थी. जिसको लेकर सीबीआई ने लालू के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. सीबीआई ने पिछले साल 2022 में इस मामले पर चार्जशीट दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रेलवे की प्रक्रिया का उल्लंघन करके अवैध तरीके से नौकरियां दी गई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर इस जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले को अंजाम दिया था. जिसके कारण सबके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें, सीबीआई ने पिछले साल 2022 में 18 मई को लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’