Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: रोहित ने दिया बड़ा बयान, आईपीएल जीतने पर कही ये बात

IPL 2023: रोहित ने दिया बड़ा बयान, आईपीएल जीतने पर कही ये बात

नई दिल्ली। कल से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस घरेलू लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2023 का खिताब जीतने की बात पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। युवा प्लेयर्स […]

रोहित ने दिया बड़ा बयान, आईपीएल जीतने पर कही ये बात
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 11:08:25 IST

नई दिल्ली। कल से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस घरेलू लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2023 का खिताब जीतने की बात पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

युवा प्लेयर्स पर दबाव नहीं डालना चाहता

आईपीएल 2023 के बारे में बात करते हुए मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि, ” मैं इस समय टीम के युवा प्लेयर्स के ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता। जब मुंबई इंडियन्स का पहला मैच पास होगा तो हम खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाएं देंगे। वहीं कई पूर्व प्लेयर्स को पता है कि हमारी उनसे क्या उम्मीदें हैं। ”

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के प्रदर्शन को दोहराएं

रोहित शर्मा ने टीम के नए खिलाड़ियों को ये सलाह दी है कि, ” मैं युवा प्लेयर्स को ये बताने की कोशिश करूंगा की प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में जो उन्होंने किया है, उसी को दोहराएं। मुझे पता है कि ये लीग काफी अलग है, लेकिन इसके बावजूद उनको अपने मानसिकता के साथ उतरना होगा। क्योंकि आखिर में ये गेंद और बल्ले के बीच का मुकाबला ही है। ”

कमाई के मामले में टॉप पर रोहित

बता दें कि भारतीय टीम और मुंबई इंडियन्स के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल से सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने इस घरेलू लीग से अब तक कुल 178 करोड़ रुपए कमाए है। आईपीएल के पहले संस्करण में वो 3 करोड़ रुपए में बिके थे और अभी उनकी सैलरी 16 करोड़ रुपए है।