Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Philippines Boat Accident: अचानक डूबी 250 लोगों से भरी नांव, 31 की मौत

Philippines Boat Accident: अचानक डूबी 250 लोगों से भरी नांव, 31 की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी फिलिपींस से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां 250 लोगों से भरी एक नांव एकाएक डूब गई जिसमें सवार 31 लोगों की मौत हो गई है. गवर्नर ने इस खबर की पुष्टि की है और बताया कि आग लगने के कारण नांव डूबी है. जहां हादसे में 31 लोगों की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 16:56:17 IST

नई दिल्ली: दक्षिणी फिलिपींस से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां 250 लोगों से भरी एक नांव एकाएक डूब गई जिसमें सवार 31 लोगों की मौत हो गई है. गवर्नर ने इस खबर की पुष्टि की है और बताया कि आग लगने के कारण नांव डूबी है. जहां हादसे में 31 लोगों की जान चली गई और 7 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

 

7 लोग अब भी लापता हैं

बेसिलन के दक्षिणी द्वीप के गवर्नर जिम हाटामन ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग आग के कारण घबरा कर पानी में कूद गए थे, जिन्हें नौसेना और मच्छुआरों समेत अन्य दल की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि, 7 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इन सभी लोगों की सर्चिंग की जा रही है। बसिलन के तट पर जली हुई नांव को लाया गया। हादसे का शिकार हुई नांव के एक केबिन से 18 लोगों की लाश बरामद की गई.

हादसे की जांच जारी

आगे हटामन ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग लगने की जांच की जा रही है. नांव पर अतिरिक्त पैसेंजर्स ने बताया है कि नांव जांबोआंगा से सुलू के जोलो शहर जा रही थी। इसी बीच नांव पर आग लग गई. आग लगने से हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कई लोग हड़बड़ाकर पानी में कूद गए. इस बीच कुल 23 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल