Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अकाल तख्त की चेतावनी से डर गई पंजाब पुलिस? अमृतपाल केस में पकड़े गए 348 आरोपियों को छोड़ा

अकाल तख्त की चेतावनी से डर गई पंजाब पुलिस? अमृतपाल केस में पकड़े गए 348 आरोपियों को छोड़ा

नई दिल्ली: अमृतपाल मामले में पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिए गए 360 आरोपियों में से 348 आरोपियों को छोड़ दिया है. बता दें, महज तीन दिन पहले ही अकाल तख़्त ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटों के अंदर ‘निर्दोष’ नौजवानों को छोड़ा जाए. इस चेतावनी के महज तीन दिन बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 19:02:40 IST

नई दिल्ली: अमृतपाल मामले में पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिए गए 360 आरोपियों में से 348 आरोपियों को छोड़ दिया है. बता दें, महज तीन दिन पहले ही अकाल तख़्त ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटों के अंदर ‘निर्दोष’ नौजवानों को छोड़ा जाए. इस चेतावनी के महज तीन दिन बाद ही पंजाब सरकार ने बड़ी संख्या में इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों को छोड़ दिया है.

क्या चेतावनी से डर गई पुलिस?

अकाल तख्त को साधने के लिहाज से पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ा कदम बताया जा रहा है. अब केवल 12 आरोपी ही पुलिस की हिरासत में हैं. बता दें, इनमें से अधिकांश को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया था. जहां अकाल तख़्त ने पंजाब सरकार को 27 मार्च को अल्टीमेटम देते हिरासत में लिए गए ‘निर्दोष’ युवाओं को छोड़ने की बात कही थी. दरअसल 18 मार्च को अमृतसर में अमृतपाल के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई शुरू होने के बाद अकाल तख्त ने बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में पंजाब की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई थी जहां बैठक में चर्चा करने के लिए बुद्धिजीवियों, सिख वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं समेत सिख संगठनों को बुलाया गया था.

पुलिस की कार्रवाई के दौरान अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कुछ लोगों पर NSA लगाए जाने की निंदा भी की थी. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि इस देश में लाखों लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं उन पर भी केस दर्ज़ होना चाहिए. यदि उन पर एक्शन होगा तो वह परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहेंगे.

इंटरव्यू देने के फेर में था अमृतपाल

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के फेर में था. इसलिए वह जालंधर जाना चाहता था. इंटरव्यू के बाद वह पुलिस को सरेंडर करने के प्लान भी बना रहा था. लेकिन पुलिस को जानकारी मिलते ही अमृतपाल के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. होशियारपुर और नवांशहर के पास अब अमृतपाल के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि मरनाइयां गांव में अमृतपाल छिपा हो सकता है जहां पर अब पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए हैं. साथ ही चप्पे-चप्पे पर बैरिकेटिंग भी लगा दी गई है. पंजाब पुलिस ने अब पूरा होशियारपुर ही सील कर दिया है. सभी सीमाओं पर पुलिस नज़र गड़ाए हुए है. बता दें, पंजाब सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया था कि वे कई एजेंसियों के साथ तालमेल बैठते हुए इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस की मानें तो वह अमृतपाल को पकड़ने के बेहद करीब है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल