Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किन्नर ने मुंहबोली बेटी की करवाई धूमधाम से शादी, 10 लाख किए खर्च

किन्नर ने मुंहबोली बेटी की करवाई धूमधाम से शादी, 10 लाख किए खर्च

जयपुर: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में किन्नर समाज ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. दरअसल, किन्नर पूनम बाई ने एक लड़की को अपनी मुंहबोली बेटी बनाकर उसकी शादी में लाखों रुपये खर्च किए। जानकारी के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की बेटी को पूनम बाई नामक किन्नर ने अपनी धर्मपुत्री बनाया और […]

Kinnar Poonam Bai
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2023 13:33:00 IST

जयपुर: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में किन्नर समाज ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. दरअसल, किन्नर पूनम बाई ने एक लड़की को अपनी मुंहबोली बेटी बनाकर उसकी शादी में लाखों रुपये खर्च किए।

जानकारी के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की बेटी को पूनम बाई नामक किन्नर ने अपनी धर्मपुत्री बनाया और उसकी शादी का पूरा खर्च भी उठाया. शादी में 1500 से अधिक लोगों को प्रीति भोज करवाया जिसमें दस लाख से अधिक रुपये खर्च किए. शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चला. इस बीच पूनम बाई ने शादी की हर रस्म को बखूबी निभाया गया. किन्नर द्वारा शादी करवाई गई जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मुंहबोली बेटी के रूप में स्वीकार किया किन्नर

इस शादी में किन्नर समाज के कई लोग ने भाग लिए. शादी के बाद किन्नर पूनम बाई ने वर वधु को आशीर्वचन देकर विदाई करवाई. कहा जा रहा है कि इलाके में इंद्रचंद सोनी की एक चाय की दुकान है. अक्सर किन्नर उनकी दुकान पर आती थी. जब उन्हें मालूम पड़ा कि इंद्रचंद की एक बेटी अन्नपूर्णा है जिसकी शादी को लेकर वह काफी परेशान हैं तो पूनम ने उसे अपनी मुंहबोली बेटी के रूप में स्वीकार किया. इसके बाद किन्नर पूनम बाई ने अपनी मुंहबोली बेटी अन्नपूर्णा के लिए खुद रिश्ता ढूंढना शुरू किया.

जब पूनम बाई अन्नपूर्णा के लिए रिश्ता मिल गया और रिश्ता उसी शहर के पं. उमाशकंर के बेटे रजनीश से रिश्ता पक्का करवाया. खुद ही उसकी सगाई से लेकर शादी तक की सभी रस्में निभाई. पूनम बाई ने कहा कि किन्नरों में भी आम आदमी की तरह भावनाएं होती हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “