Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख का डांस देख उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाई गिगी हदीद

शाहरुख का डांस देख उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाई गिगी हदीद

मुंबई: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन कई बॉलीवुड एक्टर्स ने शिरकत की। इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस किया। शाहरुख खान के साथ रणवीर सिंह और वरुण […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2023 18:08:03 IST

मुंबई: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन कई बॉलीवुड एक्टर्स ने शिरकत की। इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस किया। शाहरुख खान के साथ रणवीर सिंह और वरुण धवन भी डांस करते हुए नजर आ रहे है।वीडियो में शाहरुख खान की एनर्जी देख हर कोई चौंक गया है। उनका डांस देख हर कोई झूमने लगा। अब शाहरुख खान के वीडियो पर मॉडल गिगी का रिएक्शन सामने आया है।

गिगी का रिएक्शन

झूमे जो पठान पर शाहरुख खान का डांस देख जनता चौंक गई है। शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं अंबानी के इवेंट में पहुंची गिगी हदीद ने कमेंट्स में अभिनेता की खूब तारीफ की। गिगी ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेस्ट।’ इसके अलावा अभिनेता का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका बेटा आर्यन खान अपने पापा के साथ स्टेज पर जाता हुआ नजर आ रहा है।

हॉलीवुड स्टार्स के साथ नजर आए शाहरुख-सलमान

अंबानी परिवार के इस इवेंट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म स्पाइडर मैन के एक्टर हॉलैंड और एक्ट्रेस ज़ेंड्या के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में इवेंट की होस्ट नीता अंबानी भी नजर आ रही है। वहीं तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है।

वरुण हुए ट्रोल

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन वरुण धवन स्टेज पर जबरदस्त डांस किया। वरुण धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह अमेरिका की मशहूर मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठाकर स्टाइल में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वरुण धवन के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो पर गिगी हदीद का रिएक्शन भी सामने आया है.. उन्होंने लिखा कि ‘वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना सच कर दिया।’

 

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “