Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hanuman Jayanti 2023: आज विधिपूर्वक करें बजरंगबली की आरती, इस प्रकार होगी पूरे परिवार की उन्नति

Hanuman Jayanti 2023: आज विधिपूर्वक करें बजरंगबली की आरती, इस प्रकार होगी पूरे परिवार की उन्नति

नई दिल्ली: आज गुरुवार (6 अप्रैल) को हनुमान जयंती के शुभ दिवस पर व्रत रखकर वीर पवनपुत्र की पूजा करने से कई संकट दूर हो जाते हैं. इस दिन कई बार वक्त की कमी की वजह से आप विधि विधान के साथ पूजा नहीं कर पाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि आज के शुभ […]

Hanuman Jayanti 2023
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 10:19:04 IST

नई दिल्ली: आज गुरुवार (6 अप्रैल) को हनुमान जयंती के शुभ दिवस पर व्रत रखकर वीर पवनपुत्र की पूजा करने से कई संकट दूर हो जाते हैं. इस दिन कई बार वक्त की कमी की वजह से आप विधि विधान के साथ पूजा नहीं कर पाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि आज के शुभ अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें और साथ ही आरती करें. इससे भी आपकी सभी मनो​कामनाएं पूरी हो जाएंगी. आइए चलिए जानते है हनुमान जी की आरती की विधि और उसके लाभ.

बजरंगबली की आरती के लाभ

– इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से मनुष्य के हर रोग और दोष मुक्त हो जाते है. साथ ही पूजा करने से हनुमान जी की कृपा होती है.

– माना जाता है कि इस शुभ दिन पर बजरंगबली की नियमित आरती करने से लोगों को स्वर्ग में परमपद की प्राप्ति होती है. वहीं पूजा के सबसे अंतिम पंक्ति में इसका वर्णन किया गया है.

– बताया जाता है कि इस खास दिन आरती करने से आपके घर के अंदर की नकारात्मकता दूर हो जाती है, साथ ही सभी दोष भी खत्म होते हैं.

– वहीं हनुमान जी की कृपा से इस दिन भय और दुखों का नाश हो जाता है.

Hanuman Jayanti 2023 Muhurat: Hanuman Janmostav 6 April know Puja Vidhi  importance and Katha - Hanuman Jayanti 2023 Muhurat: हनुमान जन्मोत्सव आज,  जानें पूजन के शुभ मुहूर्त, विधि, महत्व व कथा

कैसे करें बजरंगबली की आरती?

हिंदू मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पूजा के अंतिम पढ़ाव में आरती करते हैं.बता दें, आरती के लिए आप पीतल का दीपक या फिर आटे का दीपक बनाकर तैयार कर लें. साथ ही उसमें लाल रंग के धागे वाली बत्ती डाल दे और उसे चमेली के तेल या फिर गाय के घी से पूरा भर दें. उसे जलने के बाद आप एक थाल में रख दे जिससे हाथ न जले. वहीं घंटी और शंख बजाते हुए बजरंगबली की आरती करना शुरू करें. साथ ही साथ इसी आरती के अंत में कर्पूरगौरं मंत्र का जाप करें. आरती के दीपक को पूरे घर में घूमाने के बाद उसे पूजा स्थान पर जलने के लिए रख दीजिए.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’