Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • AMU के छात्रों ने Bihar हिंसा के खिलाफ निकाला प्रोटेस्ट मार्च, हुई धार्मिक नारेबाजी

AMU के छात्रों ने Bihar हिंसा के खिलाफ निकाला प्रोटेस्ट मार्च, हुई धार्मिक नारेबाजी

पटना: बिहार में रामनवमी (30 मार्च) को हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है दूसरी ओर प्रदेश में हिंसक झड़प के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में आज यानी 7 अप्रैल को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2023 17:09:36 IST

पटना: बिहार में रामनवमी (30 मार्च) को हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है दूसरी ओर प्रदेश में हिंसक झड़प के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में आज यानी 7 अप्रैल को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि रामनवमी के दिन जिस तरीके से हिंदू वादियों ने उत्पात मचाया साथी ही मस्जिद के अंदर एक मौलवी की हत्या कर दी गई, कई दुकानों को जलाया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आगे छात्रों ने आरोप लगाया है कि रामनवमी को इसी तरह की घटनाएं पूरे प्रदेश में कई जगहों पर हुई लेकिन बिहार सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, आगे छात्रों की मांग है कि यदि सरकार ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

मुसलामानों को टारगेट

दरअसल आज (7 अप्रैल) बिहार हिंसा की घटना के विरोध में AMU के छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से बाबे सैयद गेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जहां छात्रों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बिहार में मुसलामानों को टारगेट करने वाली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि बिहार सरकार वैसे तो मुसलामानों के हक़ की बात करती है लेकिन आए दिन इसी तरह की घटनाओं में मुसलामानों की हत्या कर दी जाती है. छात्रों ने आगे आरोप लगाया है कि जिस समय हिंदू वादियों ने हिंसा को अंजाम दिया उस समय बिहार पुलिस बहरी गूंगी बनी रही.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “