Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: पटना एयरपोर्ट पर मिली बम की सूचना, मामले की जांच जारी

बिहार: पटना एयरपोर्ट पर मिली बम की सूचना, मामले की जांच जारी

पटना। बिहार में पटना एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है। लेकिन फिलहाल कुछ मिला नही है। फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से चल रही है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से […]

बम
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 14:39:47 IST

पटना। बिहार में पटना एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है। लेकिन फिलहाल कुछ मिला नही है। फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से चल रही है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है।

दिल्ली के स्कूल में आया बम का मेल

इसके अलावा दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी मे स्थित एक स्कूल में ईमेल के जरिए कैंपस में बम रखे जाने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में स्कूल को खाली करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल को आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर एक मेल मिला। जिसके सबजेक्ट में बम की धमकी की बात लिखी थी। मेल में लिखा गया था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है।

अभिभावकों को किया गया सूचित

ईमेल के जरिए मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन अलर्ट में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्कूल को खाली करा दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बम शिनाख्त और निरोधी दस्ते के साथ स्कूल पहुंच गई है। इस समय स्कूल के बाहर जहां भीड़ जमा हो गई है तो वहीं पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल की जांच कर रहा है। घटना के बाद से ही बच्चों और स्कूल स्टाफ दहशत में है। वहीं यह खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि बम मिलने की सूचना सही है या गलत ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।