Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के रिंग रोड को G-20 के पहले 22 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा

दिल्ली के रिंग रोड को G-20 के पहले 22 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने जब इस साल दिल्ली का बजट पेश किया था तो कहा था कि हम इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देंगे. दिल्ली के कई रोड़ों का कायाकल्प किया जा चुका है. दिल्ली के रिंग रोड पर काम शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार IP फ्लाईओवर से कश्मीर गेट के हनुमान […]

दिल्ली में होगा जी 20 सम्मेलन
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2023 18:54:48 IST

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने जब इस साल दिल्ली का बजट पेश किया था तो कहा था कि हम इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देंगे. दिल्ली के कई रोड़ों का कायाकल्प किया जा चुका है. दिल्ली के रिंग रोड पर काम शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार IP फ्लाईओवर से कश्मीर गेट के हनुमान सेतु तक रिंग रोड का सौंदर्यीकरण करेगी. इन दोनों जगहों के बीच की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है जिसपर दिल्ली सरकार 22 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस रोड पर फुटपाथ, ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा को बेहतर किया जाएगा. PWD ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.

इस साल दिल्ली में होगा G-20 सम्मेलन

राजधानी दिल्ली में इस साल जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. जी-20 सम्मेलन में पूरी दुनिया ले लोग पहुंचेंगे इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार और PWD ने रोडों को सुधारने का काम कर रही है. PWD के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फुटपाथ, सर्विस लेन और सेंट्रेल वर्ज का रखरखाव शामिल है. इसके अलावा रोड के किनारे दिवारों पर सफेदी और उसका सौंदर्यीकरण करना है. आईपी फ्लाईओवर से हनुमान सेतु के बीच महापुरूषों की तस्वीर बनाई जाएगी.

G-20 में इतने देश है शामिल

साल 2017 तक जी-20 में 17 देश शामिल था जिसमें ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, भारत, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, इटली, , मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की,संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.

इस मंच का मकसद है कि एक-दूसरे का आर्थिक सहयोग करना. इस समूह में जितने देश शामिल है पूरे विश्व की जीडीपी का 80 प्रतिशत है. इसमें शामलि देश जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी चर्चा करते है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “