Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BPSC: कम नियुक्ति की क्षमता और ज़्यादा भर्ती मामले पर बोले प्रशांत किशोर

BPSC: कम नियुक्ति की क्षमता और ज़्यादा भर्ती मामले पर बोले प्रशांत किशोर

पटना : बिहार में जिस दिन से नई शिक्षक नियमावली जारी हुई है उसी दिन से छात्र इसका विरोध कर रहे है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस समय जन सुराज यात्रा निकाल रहे है. जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर गांव-गांव जा रहे है और लोगों को जागरूक कर रहे है. जन सुराज यात्रा के […]

प्रशांत किशोर ने सरकार पर बोला हमला
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2023 21:23:06 IST

पटना : बिहार में जिस दिन से नई शिक्षक नियमावली जारी हुई है उसी दिन से छात्र इसका विरोध कर रहे है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस समय जन सुराज यात्रा निकाल रहे है. जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर गांव-गांव जा रहे है और लोगों को जागरूक कर रहे है. जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार के गढ़ वैशाली में एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नई शिक्षक नियमावली के तबत शिक्षकों की भर्ती बीपीएसी लेगी.

BPSC के पास नहीं है संसाधन – प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि BPSC के पास इतने संसाधन नहीं है कि वे 4 लाख शिक्षकों की भर्ती करा पाए. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बीपीएसी के पास केवल 12 हजार छात्रों की परीक्षा कराने की क्षमता है. पिछले सालों का आंकड़ा गिनाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 15 सालों में अगर हम देखे तो बीपीएसी के पास केवल 12 हजार की क्षमता है.

बिहार सरकार कह रही है कि परीक्षा बीपीएसी लेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि बीपीएसी अगर 4 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा लेगी तो उनके कॉपी की जांच कौन करेगा. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि सरकार नौकरी देने के लिए कितनी सक्रिय है. नई शिक्षक नियमावली का पूरे प्रदेश में छात्र विरोध कर रहे है. छात्र संगठन पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है. नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “