Inkhabar

सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच महाभारत, सभी यात्री हैरान

नई दिल्ली: सफर के दौरान अक्सर सीट को लेकर यात्रियों में कहासुनी हो ही जाती हैं, लंबा सफर तय करने वाले यात्री को सीट ना मिले और जो भी मिले, उस कोई अपना अधिकार जमाने लगे तो लड़ाई होने की संभावना बढ़ जाती हैं. सोशल मीडिया पर सीट को लेकर यात्रियों के बीच अक्सर तू-तू […]

DTC buses Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 09:22:37 IST

नई दिल्ली: सफर के दौरान अक्सर सीट को लेकर यात्रियों में कहासुनी हो ही जाती हैं, लंबा सफर तय करने वाले यात्री को सीट ना मिले और जो भी मिले, उस कोई अपना अधिकार जमाने लगे तो लड़ाई होने की संभावना बढ़ जाती हैं. सोशल मीडिया पर सीट को लेकर यात्रियों के बीच अक्सर तू-तू मैं-मैं देखने को मिल ही जाती है. एक ऐसे ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली की डीटीसी बस का बताया जा रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर महाभारत चल रही है. इस दौरान वहां मौजूद सभी यात्री दोनों महिलाओं को शांत करने की यथा संभव कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों महिलाओं के बीच लड़ाई और भी बढ़ती चली जाती है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लेडीज सीट पर एक महिला बैठी है जिसे उठने के लिए एक दूरे महिला कहती है. एक शख्स के बगल में बैठी महिला के साथ दूसरी महिला का तानाशाही धीरे-धीरे बढ़ता ही जाता है. आखिरकार महिला के बगल में बैठे शख्स को मजबूरन उठना पड़ता है और मामला शांत हो जाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आज मैंने दिल्ली के डीटीसी बस में दो महिलाओं को झगड़ा करते हुए देखा, जो सीट के लिए लड़ाई कर रही थी, ये फ्री टिकट का नतीजा है. आप लोग बताओ दोनों महिलाओं के बीच किसकी गलती है।

इस वीडियो को सुधीर चौधरी नाम का फेसबुक यूजर्स ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है. जिसे देखने के बाद खूब शेयर किया जा रहा है. पिछले दिन शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, वहीं इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. इस वीडियो को देखने के बाद अब तक 3 हजार से अधिक लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर चुके हैं‌. एक यूजर ने लिखा कि इस विवाद की जर वह आदमी है जो लेडीज सीट पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “