Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमेश पाल हत्याकांड: UP पुलिस को बड़ी कामयाबी, नासिक से पकड़ा गया बमबाज गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल हत्याकांड: UP पुलिस को बड़ी कामयाबी, नासिक से पकड़ा गया बमबाज गुड्डू मुस्लिम

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम को महाराष्ट्र के नासिक से पकड़ लिया गया है। यूपी STF ने लोकेशन ट्रेस कर गुड्डू मुस्लिम को ढूंढा है। बता दें कि गुड्डू उमेश पाल मर्डर केस को सुलझाने में अहम कड़ी साबित […]

(उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार)
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 12:36:43 IST

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम को महाराष्ट्र के नासिक से पकड़ लिया गया है। यूपी STF ने लोकेशन ट्रेस कर गुड्डू मुस्लिम को ढूंढा है। बता दें कि गुड्डू उमेश पाल मर्डर केस को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है। शनिवार को अतीक के भाई अशरफ ने भी मरने से पहले गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था। जिसके बाद हमलावरों ने अतीक और उसके ऊपर गोलियां बरसा दी थी।

प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सपा प्रमुख अखिलेश ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ये कहा

इस हत्याकांड पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं तो शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून के अनुसार नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम सब लगातार इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवा हवाई बातें कर रहे हैं। ऐसे हत्याकांड से लोगों का संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव