Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Arvind Kejriwal: सीबीआई पूछताछ को लेकर बोले राघव चड्ढा, BJP का पतन AAP के हाथों होगा

Arvind Kejriwal: सीबीआई पूछताछ को लेकर बोले राघव चड्ढा, BJP का पतन AAP के हाथों होगा

नई दिल्ली। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अर्ध सैनिक बलों सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालाय के बाहर तैनात किया गया है […]

सीबीआई
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 12:56:27 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अर्ध सैनिक बलों सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालाय के बाहर तैनात किया गया है और क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। इस बीच आप नेता और सांसद ने राघव चड्ढा ने बीजेपी के पतन को लेकर बयान दिया है।

क्या बोले राघव चड्ढा ?

इस बीच आप के नेता और सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, जिस प्रकार से कंस को पता था कि भगवान श्री कृष्ण ही उनका अंत करेंगे और इसलिए कंस ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन षडयंत्र रचा कर भी वो श्री कृष्ण को नुकसान नहीं पहुंचा पाए, ठीक वैसे ही केजरीवाल के साथ भी कुछ नहीं होगा। बीजेपी जानती है कि उनका पतन AAP के हाथों होगा।

भगवंत मान ने बताया तानाशाह

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए अमित शाह को तानाशाह बता दिया उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने जब देखा कि केजरीवाल कर्नाटक मध्य प्रदेश सभी जगह जा रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। ये सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को सीबीआई के पास बुला लिया जब भाजपा के लोग डरते हैं तो ये ऐसा ही करते हैं। इस समय दो शाह बैठे हुए हैं एक अमित शाह और दूसरे तानाशाह जो हर दिन ऐसे फरमान जारी करते हैं।

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली के कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें, आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पैरामिल्ट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।