Inkhabar

जेल में जिंदा शख्स को काट-काटकर खा गए खटमल, क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: अमेरिका की अटलांटा जेल से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां की जेल कोठरी में खटमलों के काटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. मृतक कैदी के परिवार का आरोप है कि जेल कोठरी में खटमल काट-काटकर खा गए. इसी वजह से उसने अंत में दम तोड़ दिया। मीडिया […]

lashawn thompson
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 13:07:35 IST

नई दिल्ली: अमेरिका की अटलांटा जेल से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां की जेल कोठरी में खटमलों के काटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. मृतक कैदी के परिवार का आरोप है कि जेल कोठरी में खटमल काट-काटकर खा गए. इसी वजह से उसने अंत में दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाशॉन थॉम्पसन को दुष्कर्म के एक मामले में कोर्ट ने सजा दी थी. कुछ दिनों तक उसे सामान्य जेल में रखने के बाद दोषी व्यक्ति को जजों ने मानसिक रूप से बीमार घोषित कर दिया, जिसके बाद लाशॉन थॉम्पसन को फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक शाखा में भेज दिया गया।

जानवरों से भी बदतर हुआ सुलूक

परिवार और मृतक के वकील माइकल डी हार्पर का कहना है कि कैदी की देखभाल ठीक से नहीं हुई. लाशॉन थॉम्पसन के साथ जेल में जानवरों से भी बदतर सुलूक हुआ. जिस कोठरी में लाशॉन थॉम्पसन को रखा गया था उसमें कोई जानवर भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकता है. लाशॉन थॉम्पसन के परिवार और वकील ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हाल ही में लाशॉन थॉम्पसन के वकील ने उनके शव की तस्वीरें शेयर किया हैं. इनमें उनके लाश पर लाखों की संख्या में खटमल देखा जा सकता है।

वकील ने कही ये बात

इस संबंध में मृतक के वकील ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि थॉम्पसन की एक तरह से हत्या हुई है. तड़पा-तड़पा कर उसे मारा गया है. आगे यह भी कहा कि वह इस तरह की मौत का हकदार नहीं था, जिस कोठरी में थॉम्पसन को रखा गया था वहां किसी जानवर को भी नहीं रखा जा सकता है।

वहीं इस संबंध में जेल प्रशासन ने कहा कि लाशॉन थॉम्पसन को गिरफ्तार किए हुए सिर्फ 3 महीने हुए थे. जेल की कोठरी में वो बेहोश हालत में मिला था. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उन्हें बचाने का प्रयास यथासंभव किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी वो बच ना सका.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “