Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Atiq-Ashraf Murder: आगरा जोन के सभी 7 जिलों में बढ़ाई गई सतर्कता, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग

Atiq-Ashraf Murder: आगरा जोन के सभी 7 जिलों में बढ़ाई गई सतर्कता, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग

नई दिल्ली। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल रात सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद यूपी के सभी जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है, वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यूपी पुलिस द्वारा कुछ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च […]

आगरा जोन के सभी 7 जिलों में बढ़ाई गई सतर्कता, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 15:01:58 IST

नई दिल्ली। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल रात सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद यूपी के सभी जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है, वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यूपी पुलिस द्वारा कुछ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। अब खबर सामने आई है कि आगरा जोन के सभी 7 जिलों की सतर्कता को बढ़ा दी गई है।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि माफिया हत्याकांड के बाद आगरा जोन के सभी 7 जिलों में पुलिस की मुस्तैदी को बढ़ा दी गई है। यहां पर पुलिस लगातार नागरिकों से संपर्क कर रही है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जा रहे हैं। फील्ड में अधिकारियों की तैनाती है और पेट्रोलिंग की जा रही है।

दो दिन के अंदर तीन सदस्यों की मौत

60 वर्षीय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल रात दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया। इस समय पुलिस उन आरोपियों को हिरासरत में लेकर पूछताछ कर रही है। माफिया के मारे जाने से दो दिन पहले ही उसके तीसरे नंबर के पुत्र असद की पुलिस एनकाउंटर में झांसी में मौत हुई थी। दो दिनों के अंदर की परिवार के तीन सदस्यों के मारे जाने से अतीक साम्राज्य लगभग खत्म माना जा रहा है, लेकिन अभी इस परिवार के 6 सदस्य बचे हुए हैं।