Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ghaziabad: फैक्टरी में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां

Ghaziabad: फैक्टरी में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां

नई दिल्ली: गाजियाबाद के स्वदेशी कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया में कल रविवार (16 अप्रैल) देर शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में नजर आ रहा था। वहीं आग को बुझाने के लिए […]

Ghaziabad: Fierce fire broke out in the factory
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 07:51:45 IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के स्वदेशी कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया में कल रविवार (16 अप्रैल) देर शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में नजर आ रहा था। वहीं आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं।

नजदीक मौजूद फैक्ट्रियों पर भी मंडराया खतरा

दरअसल अधिकारी ने बताया कि आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में कूलर, पंखे और एग्जॉस्ट जैसे प्लास्टिक के सामान फैक्ट्री में रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग पूरी कंपनी में फैल गई थी और जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास कई और फैक्ट्रियां मौजूद हैं। उन फैक्ट्रियों तक आग को पहुंचने से रोकना भी एक बड़ा टास्क है। बताया जा रहा है कि फैक्टी के सभी कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं। बढ़ती आग को मद्देनजर रखते हुए नजदीकी दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।

मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद

अधिकारियों ने जानकारी में आगे बताया कि आग लगने की वजह का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस भीषण आग में काफी नुकसान हो गया है। साथ ही आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले फैक्ट्री में आग लगने के बाद 4 वाहनों को मौके के लिए रवाना किया गया था। बता दें शुरुआती प्रयासों के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया और हमें आसपास के क्षेत्रों से दमकल की और गाड़ियां बुलानी पड़ीं।

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव