Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया भारत का मान, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी बधाई

R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया भारत का मान, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी बधाई

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में भी एक खास जगह बनाई है. माधवन केवल बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे फैमिली मैन और एक पिता भी साबित हुए हैं. एक्टर ने अपने बेटे वेदांत को हमेशा ही जमकर सपोर्ट किया हैं. दरअसल उनका बेटा […]

R Madhavan Son Gets Medals For India
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 10:46:52 IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में भी एक खास जगह बनाई है. माधवन केवल बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे फैमिली मैन और एक पिता भी साबित हुए हैं. एक्टर ने अपने बेटे वेदांत को हमेशा ही जमकर सपोर्ट किया हैं. दरअसल उनका बेटा वेदांत फिल्म इंडस्ट्री से दूर खेल की दुनिया में अपने हुनर से देश का मान बढ़ा रहा है.

आर माधवन के बेटे ने बढ़ाया देश का मान

दरअसल आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में देश के लिए 5 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की इस सफलता के लिए उन्हें मुबारकबाद देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है. खबर के मुताबिक वेदांत के पिता आर माधवन ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वह भारत के राष्ट्रीय ध्वज और 5 गोल्ड मेडल के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं माधवन द्वारा शेयर हुई दूसरी तस्वीर में वेदांत अपनी मां सरिता बिरजे के साथ नजर आ रहे हैं.

तैराकी में वेंदात ने हासिल की जीत

साउथ के सुपरस्टार आर माधवन ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को देश के लिए 5 स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ-साथ 2 पीबी प्राप्त हुए. साथ ही ये इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस सप्ताह कुआला लुंपुर में आयोजित हुआ था. हम सब एक्साइटेड हैं और प्रदीप सर के बेहद आभारी हैं.’

वहीं अब आर माधवन के बेटे वेदांत की इस शानदार सफलता के लिए फैंस उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि एक्टर अपने काम के साथ-साथ परिवार को भी पूरा समय देते हैं. माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे वेदांत के अलावा परिवार के सभी सदस्यों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अभिनेता की सादगी भरे जीवन की हर कोई काफी प्रशंसा करता है.

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव