Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Bathinda Firing: चार जवानों की हत्या का आरोपी गनर गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग से किया था हमला

Bathinda Firing: चार जवानों की हत्या का आरोपी गनर गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग से किया था हमला

पंजाब, Bathinda Firing। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में पिछले बुधवार को चार जवानों की हत्या के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। चार जवानों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने घटना के चशमदीद गनर दिसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि मिलिट्री स्टेशन […]

Bathinda Firing
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 12:22:19 IST

पंजाब, Bathinda Firing। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में पिछले बुधवार को चार जवानों की हत्या के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। चार जवानों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने घटना के चशमदीद गनर दिसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले पर एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि मिलिट्री स्टेशन में हुए हमले को लेकर फिलहाल पंजाब पुलिस की टीम जांच कर रही थी। जांच के दौरान जब चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को जांच में शामिल कर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी दूसरे जवानों के साथ विवाद हो गया था जिसका बदला लेने के लिए उसने पहले राइफल चोरी की फिर उसी राइफल से चारों जवानों की हत्या कर दी।

सीसीटीवी फुटेज से हुए खुलासा

बता दें, पुलिस और सेना अधिकारियों ने घटना के बाद कैंट के हर एक गेट की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्पष्ट हुआ कि जवानों की हत्या के लिए कोई भी बाहरी व्यक्ति कैंट के भीतर नहीं आया था बल्कि अंदर से ही ये हमला हुआ था। इस दौरान गुरुवार और शुक्रवार को सेना अधिकारियों और पंजाब पुलिस की टीम ने कैंट के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पाया कि जिस समय ये घटना हुई उस समय और उससे पहले कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति कैंट एरिया में दाखिल नहीं हुआ जो जवानों की हत्या को अंजाम दे सके। अफसरों की जांच में ये स्पष्ट हो चुका था कि जवानों की हत्या करने वाले अंदर से ही आए थे।

वार्ड के कर्मी ने क्या बताया ?

वहीं मामले पर घटना के चश्मदीद वार्ड के कर्मी ने यूनिट के मेजर शुक्ला को बताया था कि दो व्यक्ति सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर आए थे और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में थाना कैंट पुलिस ने मेजर शुक्ला के बयान पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। इसके अलावा घटनास्थल से एक राइफल को भी बरामद किया था। जिसको फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सेना ने छावनी में रहने वाले सभी सभी कर्मियों के रिकॉर्ड को भी चेक किया है। इसके अलावा एसपीडी अजय गांधी के नेतृत्व में पंजाब पुलिस और दिल्ली स्थित सेना हेडक्वार्टर से आई एक टीम अन्य एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।