Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: भतीजा ने गर्भवती चाची के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, घर पर नहीं था चाचा

बिहार: भतीजा ने गर्भवती चाची के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, घर पर नहीं था चाचा

पटना: बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार की देर रात रिश्ते में भतीजा ने गर्भवती चाची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर को पीड़िता ने अपने पति के साथ बीते रविवार को रजौन थाना में पहुंचकर लिखित आवेदन देकर शिकायत की […]

dandy misdemeanor
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 12:27:44 IST

पटना: बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार की देर रात रिश्ते में भतीजा ने गर्भवती चाची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर को पीड़िता ने अपने पति के साथ बीते रविवार को रजौन थाना में पहुंचकर लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी बांका जिले से भाग गया है. वहीं इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म की घटना को लेकर एक लिखित आवेदन मिलने के बाद जांच की जा रही है।

पीड़िता ने लिखित आवेदन में दिया ये बयान

थाने में दिए गए लिखित आवेदन अनुसार बीते शनिवार की देर रात उसका पति घर पर नहीं था, पति एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवादा हुआ था. इस दौरान रिश्ते में भतीजा ने रात के समय में अचानक उसके घर में घुस गया और गर्भवती चाची के साथ मारपीट करते हुए उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा. इस दौरान उसका पति घर पहुंचा और उसने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करने लगा. पति और पत्नी द्वारा शोरगुल करने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए. इसके बाद आरोपी ने ग्रामीणों से भी मारपीट पर उतारू हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

ग्रामीणों का कहना है कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इससे पहले भी कई बार उसे समझाया जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार गर्भवती पीड़िता को एक बेटा और दो बेटी है. इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक नीतू प्रिया को इस मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया था. गर्भवती पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया है. गर्भवती पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज होने बाद पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “