Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh ने बना दिया इतिहास, कहलाए Coachella म्यूजकि फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी गायक

Diljit Dosanjh ने बना दिया इतिहास, कहलाए Coachella म्यूजकि फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी गायक

मुंबई: पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गानों पर पूरा देश थिरकता है. वहीं पंजाब से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू सबके दिलों पर छाया हुआ है. लेकिन अब सिंगर ने विदेश में भी अपने गानों से सबको दीवाना बना दिया है. दरअसल हाल ही में […]

Coachella Music Festival
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 13:25:14 IST

मुंबई: पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गानों पर पूरा देश थिरकता है. वहीं पंजाब से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू सबके दिलों पर छाया हुआ है. लेकिन अब सिंगर ने विदेश में भी अपने गानों से सबको दीवाना बना दिया है. दरअसल हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कैलिफोर्निया के कोचेला म्यूजकि फेस्टिवल (Coachella Music Festival) में परफॉर्म किया है.

सिंगर ने रचा इतिहास

इसी के साथ वह कोचेला म्यूजकि फेस्टिवल इवेंट में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन चुके हैं. इस इवेंट में परफॉर्म कर दिलजीत ने इतिहास रच दिया है. गायक की जबरदस्त परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं. केवल इतना ही नहीं अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के बीच दिलजीत दोसांझ काले रंग के कुर्ते तंबा में नजर आए. वहीं सिंगर का ये देसी लुक वहां के लोगों को बेहद पसंद आया. खबर के मुताबिक इस शानदार इवेंट के ऑफिशयल पेज ने भी दिलजीत की वीडियोज को शेयर किया हैं.

Diljit Dosanjh makes history as first punjabi singer to perform at Coachella  - Entertainment -

वहीं दलजीत को उनकी इस बड़ी सफलता के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें मुबारकबाद दी है. जिनमें एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के नाम शामिल है. दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इसे एपिक कहा है. वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर ने कहा है कि वह वहां रहकर इसे देखना चाहती थीं. साथ ही करीना कपूर ने भी दिलजीत की जमकर प्रशंसा की.

बता दें कि कैलिफोर्निया के कोचेला म्यूजकि फेस्टिवल में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने भी इस इवेंट में अपनी परफॉर्म किया है. गायक को सिंगिंग के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी देखा गया हैं. दिलजीत की कई फिल्मों को लोगों काफी प्यार मिला है.

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव