Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Atiq-Ashraf Murder: मर्डर केस की होगी सीबीआई जांच, अमिताभ ठाकुर ने सीजेआई को भेजी लेटर पिटीशन

Atiq-Ashraf Murder: मर्डर केस की होगी सीबीआई जांच, अमिताभ ठाकुर ने सीजेआई को भेजी लेटर पिटीशन

लखनऊ। 15 अप्रैल को माफिया अतीक और अरशद हत्याकांड मामले ने पूरे राज्या को झकझोर कर रख दिया है। अब इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सीबीआई जांच की मांग की है। हत्याकांड के राज्य पोषित होने की संभावना पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। […]

मर्डर केस की होगी एसआईटी जांच, अमिताभ ठाकुर ने सीजेआई को भेजी लेटर पिटीशन
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 13:43:09 IST

लखनऊ। 15 अप्रैल को माफिया अतीक और अरशद हत्याकांड मामले ने पूरे राज्या को झकझोर कर रख दिया है। अब इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सीबीआई जांच की मांग की है।

हत्याकांड के राज्य पोषित होने की संभावना

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में अतीक-अशरफ हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि, भले ही अतीक-अशरफ बहुत बड़े अपराधी हों लेकिन उनकी जिस तरह से हत्या की गई, उससे इसके राज्य पोषित होने की पर्याप्त संभावना दिख रही है। वहीं जैसी इस हत्या की पृष्ठभूमि है, इस घटना के राज्य पोषित होने की संभावना बढ़ जाती है।

उच्च स्तरीय षडयंत्र होने की संभावना

अमिताभ ठाकुर ने इस लेटर पीटीशन में आगे लिखा है कि मर्डर के बाद जिस तरह से इस मामले में ढिलाई की जा रही है और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, उससे इस मामले में उच्च स्तरीय षडयंत्र होने की संभावना दिखाई देती है।

मुख्यमंत्री की बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा

डबल हत्याकांड को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। योगी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल हैं, ऐसे में इनके सुरक्षाबलों के दस्तों में बढ़ोतरी की जा सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ के पास अभी जेड प्लस सुरक्षा है और ये कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल है। ऐसे में इनकी सुरक्षा दस्तों में वृद्धि की जा सकती है।

सीएम और डिप्टी सीएम के दौरों को किया रद्द

सीएम योगी जब लखनऊ के बाहर दौरा करेंगे तो उनको अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा। दरअसल माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद बड़े अधिकारियों के साथ सीएम योगी की बैठक हुई थी। इसी बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं योगी और डिप्टी सीएम के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।