अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, इटालिया वर्तमान में आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र सह प्रभारी और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में गोपाल इटालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। हर्ष सांघवी को इटालिया ने “ड्रग्स संघवी” कह दिया था। इस संबंध में इटालिया पर एक्शन लिया गया है। गोपाल इटालिया को सूरत की अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।
गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी पूरी तरह बौखला गई है। इसलिए बीजेपी ने हमारे नेता इटालिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य किसी भी तरह से हमारी पार्टी को खत्म करना है। बीजेपी आम आदमी पार्टी से इतनी डरी हुई है कि वह एक-एक करके सभी को जेल में डाल रही है।
गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 17, 2023