Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड पाक से भी कमाता है, हमें सीमाओं में मत बांधो: सलमान

बॉलीवुड पाक से भी कमाता है, हमें सीमाओं में मत बांधो: सलमान

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के राजनीतिक विरोध पर अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में बॉलीवुड फैन्स हैं और बॉलीवुड वहां से बढ़िया कमाई करता है ऐसे में कलाकारों को देश की सीमाओं में बांधने के बदले उन्हें लोगों के मनोरंजन के लिए छोड़ देना चाहिए.

सलमान खान, Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2015 14:12:18 IST
मुंबई. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के राजनीतिक विरोध पर अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में बॉलीवुड फैन्स हैं और बॉलीवुड वहां से बढ़िया कमाई करता है ऐसे में कलाकारों को देश की सीमाओं में बांधने के बदले उन्हें लोगों के मनोरंजन के लिए छोड़ देना चाहिए.
 
सलमान ने कहा, “इस डिजिटल युग में भारतीय हर तरह के एंटरटेनमेंट शो देखना पसंद करते हैं और उनमें कई पाकिस्तानी शो भी हैं. मनोरंजन का पैमाना आम लोग तय करते हैं, न कि राजनेता.” 
 
उन्होंने कहा कि अगर किसी रोल को कोई पाकिस्तानी कलाकार बेहतर तरीके से पर्दे पर उतार सकता है तो कोई उसे कैसे रोक सकता है. सलमान ने कहा कि लोग ये सब नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कला और मनोरंजन को राजनीति से अलग रखना चाहिए. 

Tags