नई दिल्ली : महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से भूचाल आने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते है. काफी दिनों से राजनीतिक गलियारों में अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है. उसी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान आता है कि अजित पवार चुनाव में व्यस्त है ये सब अफवाह है.
NCP प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की खबर को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि ये बात सिर्फ मीडिया में चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने के लिए लगभग 10 से अधिक विधायक समर्थन कर रहे है. मौजूदा समय में महाराष्ट्र में एनसीपी के 53 विधायक है. महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे हैं.
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि कुछ दिनों के अंदर दो बड़े राजनीतिक धमाका होने वाला है पहला महाराष्ट्र और दूसरा दिल्ली में. कुछ दिन पहले संजय राउत ने कहा था कि अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता है वे कहीं नहीं जा रहा है उनका भविष्य एनसीपी में उज्जवल है.
कुछ दिनों पहले अजित पवार ने पीएम मोदी की तारिफ की थी जिसकी वजह से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज है. अजित पवार यहीं नहीं रूके और कहा कि ईवीएम पर सवाल वही लोग उठाते है जो चुनाव में हारते है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “