Inkhabar
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Elections: जेपी नड्डा से मिले एक्टर किच्चा सुदीप, आज से शुरू करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार

Karnataka Elections: जेपी नड्डा से मिले एक्टर किच्चा सुदीप, आज से शुरू करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार

बेंगलुरू। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। बता दें कि सुदीप विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि एक्टर आज से भाजपा के पक्ष में अपना प्रचार अभियान शुरू […]

(बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप)
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2023 12:36:40 IST

बेंगलुरू। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। बता दें कि सुदीप विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि एक्टर आज से भाजपा के पक्ष में अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी

बता दें कि इससे पहले स्टार अभिनेता किच्चा सुदीप के चुनाव लड़ने की खबरें सामने आई थी। कहा जा रहा था कि साउथ सुपरस्टार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बाद में अभिनेता ने सारी अटकलों को शांत कर दिया। उन्होंने साफ किया कि वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार जरुर करेंगे।

अभिनेता को धमकी भी मिली थी

सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने जब कहा था कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे, उस दौरान उन्हें धमकी भी दी गई थी। बाद में पुलिस ने इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच भी की थी।

10 मई को राज्य में होगा मतदान

गौरतलब है कि चुनावी गलियारों में सिनेमा जगत के सितारों का उतरना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में फिल्मी हस्तियों की फौज मैदान में उतरी थी। कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में सभी 224 सीटों के लिए मतदान होगा, वहीं 13 मई को नतीजे सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे