Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Atiq Ahmed: ‘हमारे कुछ राजनेताओं और माफियाओं के बीच प्रेम प्रसंग है’- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

Atiq Ahmed: ‘हमारे कुछ राजनेताओं और माफियाओं के बीच प्रेम प्रसंग है’- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद कानून व्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद लगातार उठ रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर तीखा हमला बोला […]

'हमारे कुछ राजनेताओं और माफियाओं के बीच प्रेम प्रसंग है'
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2023 17:52:58 IST

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद कानून व्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद लगातार उठ रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर तीखा हमला बोला है। अनिल विज ने कहा कि कुछ राजनेताओं का माफिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।

अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

अनिल विज हरियाणा सरकार में गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री है। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘ कुछ राजनेताओं का माफिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, अगर किसी माफिया को सुई या कांटा लगता है तो दर्द राजनेताओं को होता है। ‘

शरद पवार पर किया कटाक्ष

अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए सवाल पूछा कि, शरद पवार जी, जब देश में आपातकाल लगा था उस समय लोगों को घरों से उठा कर जेलों में ठुस दिया गया था, तब आप कहां थे। जब मौलिक अधिकारों को बुलडोजर से कुचल दिया गया था, तब शरद पवार जी कहां थे। ‘

कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

बता दें कि 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उसके बाद 15 अप्रैल को पुलिस के सामने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। इस हत्या को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।