Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • T-Series के प्रोड्यूसर Vinod Bhanushali के घर-दफ्तर पर IT की छापेमारी, टैक्स चोरी का है आरोप

T-Series के प्रोड्यूसर Vinod Bhanushali के घर-दफ्तर पर IT की छापेमारी, टैक्स चोरी का है आरोप

मुंबई: टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इनकम टैक्स (IT) ने कल बुधवार (19 अप्रैल) को मुंबई में टी-सीरीज (T-Series) के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसर के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. वहीं आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर […]

IT Raid At T Series Producer Vinod Bhanushal
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 10:17:19 IST

मुंबई: टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इनकम टैक्स (IT) ने कल बुधवार (19 अप्रैल) को मुंबई में टी-सीरीज (T-Series) के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसर के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. वहीं आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने विनोद भानुशाली के ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हिट्स म्यूजिक और भानुशाली के दफ्तर में तलाशी की है. वही आईटी की इस छापेमारी के बाद इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है.

जयंतीलाल गढ़ा के दफ्तर-घर में हुई रेड

दरअसल इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के दफ्तर पर सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इसके अलावा पैन स्टूडियो के प्रमोटर जयंतीलाल गढ़ा के घर और ऑफिस पर भी इनकम टैक्स विभाग की तलाशी जारी है.

टैक्स चोरी के आरोप में IT ने चलाया सर्च ऑपरेशन

इनकम टैक्स अधिकारियों ने चोरी को लेकर 3 और प्रोडक्शन हाउस में छानबीन की. बता दें इनकम टैक्स विभाग द्वारा कल बुधवार की सुबह से शुरू हुई ये छापेमारी रात तक चली. साथ ही आर्थिक अनियमितता और टैक्स चोरी को लेकर इनकम टैक्स विभाग का ये सर्च ऑपरेशन जारी है.

विनोद भानुशाली ने कई फिल्मों को किया को-प्रोड्यूस

मिली जानकारी के मुताबिक विनोद भानुशाली की बात करें तो फिलहाल वे टीसीरीज कंपनी को छोड़ चुके हैं. बता दें कि विनोद ने जूनियर लेवल पर टीसीरीज के साथ अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने ‘कबीर सिहं’, ‘साहो’, ‘बाटला हाउस’, ‘थप्पड़’ और ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ जैसी कई मशहूर फिल्मों को-प्रोड्यूसर किया है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव