Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 13 साल के एक लड़के ने गेम के चक्कर में एक दर्जन गोलियां खा ली, तुरंत हो गई मौत

13 साल के एक लड़के ने गेम के चक्कर में एक दर्जन गोलियां खा ली, तुरंत हो गई मौत

नई दिल्ली: कुछ समय पहले वीडियो गेम को लेकर कई ऐसे मामले देखने को मिले जिसमें खतरनाक चैलेंज की वजह से कई बच्चे अपनी जान गवां दिए. बहुत दिनों के बाद अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 13 वर्षीय एक लड़के ने गेम के चक्कर में करीब एक दर्जन बेनाड्रिल की गोलियां […]

Benadryl Challenge
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 10:33:56 IST

नई दिल्ली: कुछ समय पहले वीडियो गेम को लेकर कई ऐसे मामले देखने को मिले जिसमें खतरनाक चैलेंज की वजह से कई बच्चे अपनी जान गवां दिए. बहुत दिनों के बाद अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 13 वर्षीय एक लड़के ने गेम के चक्कर में करीब एक दर्जन बेनाड्रिल की गोलियां एक साथ खाली और उसकी जान चली गई।

दरअसल, अमेरिका के ओहियो का रहने वाला 13 वर्षीय लड़के का नाम जैकब स्टीवन्स है, जो टिक-टॉक पर बेनाड्रिल चैलेंज को पूरा करने के चक्कर में अपनी जान गवा दी है. जैकब स्टीवन्स ने चैलेंज स्वीकार कर और उस चैलेंज पूरा करने के लिए उसने बेनाड्रिल की करीब 12 से 14 गोलियां एक साथ खा ली. हैरान कर देने वाला बात यह है कि जब जैकब चैलेंज स्वीकार कर बेनाड्रिल खा रहा था तब उसके पास ही खड़े होकर साथी वीडियो बना रहे थे।

जैसे ही जैकब ने गोलियां खाई और वह तुरंत बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एक सप्ताह तक वेंटीलेटर पर रहा रहा और उसकी मौत हो गई. चैलेंज पूरा करने वाले मामले के बारे में जानकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि कई सालों से टिक टॉक पर चल रहे बेनाड्रिल चैलेंज के बारे में अमेरिकी सरकारी एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने चिंता जाहिर की है।

रिपोर्ट के अनुसार टिक टॉक पर शुरू हुआ “बेनाड्रिल चैलेंज” युवाओं को खतरनाक मात्रा में ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) ड्रग डिफेनहाइड्रामाइन (डीएचपी) लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह बेनाड्रिल और अन्य ओटीसी दवाओं जैसे उत्पादों में शामिल है. बेनाड्रिल आसानी से उपलब्ध होने की वजह से अक्सर लोग खाते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “