Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • उद्योगपति गौतम अडानी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से की मुलाकात, दो घंटे तक चली बातचीत

उद्योगपति गौतम अडानी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से की मुलाकात, दो घंटे तक चली बातचीत

मुंबई। उद्योगपति गौतम अडानी ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुंबई में उनके आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की। गुरुवार को अडानी एनसीपी नेता के घर पर पहुंचे और ये मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। फिलहाल दोनों के बीच किस मसले पर बात हुई, ये अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें, […]

गौतम अडानी
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 14:49:02 IST

मुंबई। उद्योगपति गौतम अडानी ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुंबई में उनके आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की। गुरुवार को अडानी एनसीपी नेता के घर पर पहुंचे और ये मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। फिलहाल दोनों के बीच किस मसले पर बात हुई, ये अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें, हाल ही में शरद पवार ने हिंडनबर्ग  रिपोर्ट को लेकर गौतम अडानी का सपोर्ट किया था।

बता दें, हिडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष ने अडानी पर तीखा हमला बोला था, जिसे लेकर शरद पवार ने कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने गौतम अडानी के मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग को भी गलत बताया था। ऐसे में अब दोनों की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

क्या है हिंडनबर्ग- अडानी का मुद्दा

बता दें, अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने पिछले दिनों गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरे में भारी  गिरावट आई थी। हालांकि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया था। उन्होंने दावा किया इस रिपोर्ट में जनता को गुमराह किया गया है।