Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मौत से कुछ सेकेंड पहले किसे इशारा कर रहा था Atiq Ahmed? सामने आया नया Video

मौत से कुछ सेकेंड पहले किसे इशारा कर रहा था Atiq Ahmed? सामने आया नया Video

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस इस समय तीन शूटर्स के इर्द-गिर्द घूम रहा है. तीनों हत्यारोपियों को चार दिन की रिमांड में भेज दिया गया था जिसका पहला दिन ख़त्म हो चुका है. पहले दिन तीनों से आठ घंटे तक पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बड़े खुलासे भी किए हैं. इन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 16:31:25 IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस इस समय तीन शूटर्स के इर्द-गिर्द घूम रहा है. तीनों हत्यारोपियों को चार दिन की रिमांड में भेज दिया गया था जिसका पहला दिन ख़त्म हो चुका है. पहले दिन तीनों से आठ घंटे तक पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बड़े खुलासे भी किए हैं. इन खुलासों के आधार पर SIT अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है.

चार सेकंड तक किसे देखता रहा अतीक?

कॉल्विन अस्पताल कैंपस में पांच दिन पहले (15 अप्रैल की रात) अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. इस वारदात के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रयागराज पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस दौरान सात सेकेंड में 18 गोलियां दागी गई थीं. इस समय अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर पुलिस कई सवालों से घिरी है. पुलिस के पास सवाल हैं कि आखिर ये तीन हत्यारोपी कौन हैं और इनका हैंडलर कौन है? आखिर किसके इशारे पर तीनों ने गोलियां चलाई. बता दें, यूपी पुलिस इन शूटर्स के जरिए मास्टरमाइंड तक पहुँचने का प्लान बना रही है. साथ ही रिमांड के दौरान तीनों के बयानों को जोड़कर सरगना तक पहुंचने का रास्ता खोज रही है.

पुलिस के सामने नया सवाल

इस बीच अतीक अहमद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अतीक हत्या से ठीक पहले कॉल्विन अस्पताल के गेट पर पुलिस की जीप से उतर रहा है. उतारते समय जब उसका एक पैर गाड़ी में था तो उसकी नज़र अस्पताल की ओर पड़ी. इस दौरान वह अस्पताल की ओर घूरकर चार सेकेंड तक देखता रहा. इसके बाद वह सिर हिलाते हुए कुछ इशारा करता है. इसी के बाद जब अतीक और अशरफ को अस्पताल परिसर में पहुंचाया गया था तो हमलावरों ने मीडिया कर्मी बनकर दोनों पर गोलियां चला दीं. फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये व्यक्ति कौन था जिसे अतीक देख कर सिर हिला रहा था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली