Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी की इनामिया फरार पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. माफिया की पत्नी अफशां अंसारी पर माफिया के जेल जाने पर उसका साम्राज्य चलाने का आरोप है. बता दें, उसपर 75 हजार की इनाम राशि भी घोषित है. गौरतलब है कि इससे पहले गाजिपुर पुलिस ने 12 अपराधियों की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 15:46:34 IST

मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी की इनामिया फरार पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. माफिया की पत्नी अफशां अंसारी पर माफिया के जेल जाने पर उसका साम्राज्य चलाने का आरोप है. बता दें, उसपर 75 हजार की इनाम राशि भी घोषित है. गौरतलब है कि इससे पहले गाजिपुर पुलिस ने 12 अपराधियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अफसा का भी नाम है.

 

अफसा को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित

दरअसल माना ये जा रहा है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफियाओं को लेकर यूपी पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में अब गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बीवी अफ़सा यूपी पुलिस के टारगेट पर है जिसे लेकर लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. बता दें, आयकर विभाग द्वारा मुख्तार अंसारी से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति की पहचान किए जाने के कुछ समय बाद ही गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बीवी पुलिस की रडार पर आ गई है. यूपी सरकार के गैंगस्टर एक्ट के तहत अंसारी की पत्नी अफ़सा पर मामला दर्ज किया गया है। मऊ पुलिस ने इस समय अफसा को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की हैं. ये तीनों टीमें अफसा की तलाश में लगातार ख़ाक छान रही हैं.

फरार है शाइस्ता

दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन भी इस समय फरार चल रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन जल्द ही सरेंडर कर सकती है. इस दौरान उसके साथ माफिया अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के होने की भी खबर है. सरेंडर की चर्चाओं के बीच यूपी पुलिस सतर्क हो गई है जहां खबर है कि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन गुजरात या दिल्ली में से किसी एक जगह पर आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी STF की टीम दिल्ली और गुजरात के लिए टीम भेज चुकी है. सरेंडर करने के बाद शाइस्ता और गुड्डू को वापस प्रायगराज लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली