Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Atiq Ahmed: माफिया हत्याकांड को लेकर भारत को अलकायदा से मिली धमकी

Atiq Ahmed: माफिया हत्याकांड को लेकर भारत को अलकायदा से मिली धमकी

लखनऊ। 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इसको लेकर भारत को आतंकी संगठन अल-कायदा से धमकी मिली है। धमकी के बाद अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां आतंकी संगठन अल-कायदा ने 7 पन्नों की मैग्जीन जारी की है। इस दौरान संगठन की […]

माफिया हत्याकांड को लेकर भारत को अलकायदा से मिली धमकी
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 18:45:25 IST

लखनऊ। 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इसको लेकर भारत को आतंकी संगठन अल-कायदा से धमकी मिली है।

धमकी के बाद अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां

आतंकी संगठन अल-कायदा ने 7 पन्नों की मैग्जीन जारी की है। इस दौरान संगठन की तरफ से कहा गया है कि, हम इस हत्या का बदला लेंगे। बता दें कि आतंकी संगठन की तरफ से मिली इस धमकी के बाद भारत की जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

बिहार में अतीक के समर्थन में लगे नारे

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरअफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, माफिया के हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा पड़ा है। अब इसी सिलसिले में राजधानी पटना से खबर आई है कि यहां पर नमाज के बाद माफिया के समर्थन में नारेबाजी हुई है।

हत्याकांड के बाद पहली जुमे की नमाज

राजधानी पटना में जुमे की नमाज के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई है। नमाज के बाद कई लोग अतीक के समर्थन में नारे लगाए और उसको शहीद बताया। नारेबाजी लगा रहे कई लोग अतीक अहमद को हीरो बताया। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था हो बेहद सख्त कर दिया गया है।