Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Wrestlers Protest: दोबारा आए हैं और इंसाफ चाहते हैं- FIR दर्ज़ ना किए जाने पर पहलवानों का प्रदर्शन

Wrestlers Protest: दोबारा आए हैं और इंसाफ चाहते हैं- FIR दर्ज़ ना किए जाने पर पहलवानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक बार फिर देश के नेशनल लेवल के पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. एक बार फिर रेसलर्स ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना धरना शुरू कर दिया है जिसमें टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया भी शामिल हैं. पहलवानों ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2023 16:51:57 IST

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक बार फिर देश के नेशनल लेवल के पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. एक बार फिर रेसलर्स ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना धरना शुरू कर दिया है जिसमें टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया भी शामिल हैं. पहलवानों ने WFI अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और बदसलूकी समेत कई आरोप लगाए हैं. उनकी मांग है कि जब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने इन्हीं आरोपों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था.

7 शिकायत दर्ज़ करवाई गई

पहलवानों का आरोप है कि 7 महिलाओं ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज़ करवाई थी लेकिन अब तक इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कोई FIR दर्ज़ नहीं की है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि पहलवानों की शिकायतों पर जांच की जा रही है. इसके बाद प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज़ की जाएगी. जहां हरियाणा और बाहर के कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 7 शिकायतें दर्ज़ करवाई हैं.

मीडिया कॉन्फ्रेंस में क्या कहा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले पहलवानों ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि हम सिर्फ इंसाफ के लिए दोबारा आए हैं और इंसाफ चाहते हैं। हमने FIR दर्ज़ कराई है मगर अभी तक FIR नहीं लिखी गई है। 7-8 लड़कियों ने शिकायत कराई है. इस दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया को बताया कि हमने 2 दिन पहले सीपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई थी लेकिन अभी तक FIR नहीं की गई है। 7 लड़कियों ने शिकायत दी थी जिसमें से एक नाबालिग है। मामला यौन शोषण का था और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत थी.

महिला आयोग ने दिया नोटिस

दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज न करने पर नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल आयोग से महिला पहलवानों ने शिकायत की है कि 2 दिन पहले उन्होंने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन इस मामले में अब तक एक भी FIR नहीं दर्ज़ की गई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव