Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Happy Birthday Tendulkar : कैसे बने क्रिकेट के भगवान, जानिए सचिन के जन्मदिन पर उनकी जीवन गाथा

Happy Birthday Tendulkar : कैसे बने क्रिकेट के भगवान, जानिए सचिन के जन्मदिन पर उनकी जीवन गाथा

नई दिल्ली। आज देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बर्थडे है और उनके फैंस के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नही है। सचिन आज अपना 50वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। तेंदुलकर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। […]

Happy Birthday Tendulkar
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 12:30:39 IST

नई दिल्ली। आज देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बर्थडे है और उनके फैंस के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नही है। सचिन आज अपना 50वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। तेंदुलकर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है।

सचिन को माना जाता है क्रिकेट का भगवान

देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न ‘ से सम्मानित सचिन रमेश तेंदुलकर ने काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इन्होने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया हुआ है। सचिन ने अपने जीवन का 24 वर्ष क्रिकेट के नाम कर दिया और कई रिकार्ड्स को अपने नाम किया। इसी के चलते भारतीय क्रिकेट फैंस इन्हे क्रिकेट का भगवान कहते हैं।

सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड

अपना पूरा जीवन क्रिकेट को न्योछावर कर देने वाले मास्टर ब्लास्टर के नाम कई रिकार्ड्स है। सचिन क्रिकेट इतिहास के एकलौते ऐसे एक खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे में 49 व टेस्ट में 51 सहित कुल 100 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं। सचिन के नाम 200 मैचों में 15,921 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

वनडे का पहला दोहरा शतक भी है सचिन के नाम

जून 2007 में तेंदुलकर, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने। 24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। इस सफलता के बाद उन्हें 2010 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के ख़िताब से सम्मानित किया। वहीं मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सचिन ने अपना रिकॉर्ड सेटिंग 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।

ये भी पढ़ें :-

Vande Bharat: कल केरल को PM मोदी देंगे खास सौगात, वन्दे भारत सहित डिजिटल साइंस पार्क

Google AI Chat Bard: अब कोडिंग भी सीख सकेंगे यूजर्स, सॉफ्टवेयर डेवलप करने में मदद करेगा Google का AI बार्ड